September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

राजीव लोचन आश्रम में बैकुंठ वासी स्वामी जनार्दनाचार्य जी महाराज की 28वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक के साथ मनाई गई

1 min read

 

राजीव लोचन आश्रम के प्रमाध्यक्ष महंत हृग्रीवाचार्य महाराज की अध्यक्षता में स्वामी जनार्दनाचार्य महाराज की 28 में पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक के साथ मनाई गई जिसमें संत महंत महामंडलेश्वर जगतगुरु एवं समस्त क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पूर्व मेयर श्रीमती अनीता मंमगाई महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने स्वामी जनार्दनाचार्य महाराज की मूर्ति पर पुष्पहार अर्पित किए

इस अवसर पर संतों ने अपने प्रवचन में कहा कि संतों का जन्म संसार के कल्याण के लिए होता है संत हमेशा वसुदेव कुटुंबकम की बात कह कर समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि संत ही हमें सद मार्ग में चलना सीखते हैं जिस प्रकार हमें निज धर्म पर चलना सिखाती रोज रामायण सदा शुभ आचरण करना सिखाती रोज रामायण

जिस प्रकार हमें रामायण सत्य के मार्ग में चलना सिखाती है उसी प्रकार संत भी हमें सदमार्ग पर चलकर हमारा मार्ग दर्शन करते हैं

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि जहां संतों का आशीर्वाद मिले वह स्थान तीर्थ बन जाता है संतों के दर्शन मात्र से ही हम अपने कर्मों को सुधार लेते हैं जहां संतों के दर्शन हो जाए वहां कुंभ में स्नान का पूर्ण महत्व उनके चरणों में ही प्राप्त हो जाता है

इस अवसर पर राजीव लोचन आश्रम के परमाध्यक्ष हृग्रीवाचार्य महाराज तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज स्वामी दीपेंद्र गिरी शुभम सार्थक राम अभिषेक रमाकांत भारद्वाज आचार्य दीपक स्वामी दामोदरदास महाराज आदि संत उपस्थित थे

Breaking News