September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

देवभूमि माँ गंगा चेरिटेबल ट्रस्ट ने महिला दिवस ओर होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया

1 min read

आज *देवभूमि माँ गंगा चैरिटेबल ट्रस्ट* द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मांगल गीतों के साथ किया गया l स्वनिर्मित ऑर्गेनिक कलर और फूलों से होली खेली गई l इसी बीच संस्था ने अपनी मांगल टीम का गठन किया l

कोषाध्यक्ष योगेश उनियाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का एक बहुत बड़ा उदाहरण है हमारे उत्तराखंड लोक संस्कृति, परंपरा, खानपान को बढ़ावा देने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है l

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती रीना उनियाल जी ने कहा कि संस्था चार सालों से अपनी संस्कृति अपनी वेशभूषा अपने आर्गेनिक उत्पादों को अपने ही देश में नहीं विदेशों में भी बढ़ावा देने का पूरा प्रयास कर रही है और साथ ही संस्था अपने प्रशिक्षण केंद्रों और महिलाओं को प्रशिक्षित करने में भी लगातार कार्य कर रही है उसी में आज एक ब्यूटी पार्लर के केंद्र का उद्घाटन भी किया संस्था लगातार चार सालों से अपने प्रशिक्षण सिलाई, ब्यूटी पार्लर, योग, कंप्यूटर चला रही है तथा उसमें उन्होंने 300 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है और आज उन्होंने होली और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में अपना एक मांगल समूह को भी तैयार किया है जो सभी मांगलिक कार्यों में अपने मांगल गीतों से सबको अपनी और आकर्षित करेंगे तथा हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाएगी l

इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने मंडल अध्यक्ष भगवती काला जी का भी स्वागत किया इस कार्यक्रम में सचिव अमिता उनियाल जी, कोषाध्यक्ष योगेश उनियाल, सहसचिव बबीता सकलानी जी, रोशनी रतूड़ी, पिंकी जोशी, गीता सिलस्वाल, मुन्नी चौहान, दीपा भट्ट , विजय बलूदी जी और उनकी टीम आदि महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल हुई l

Breaking News