02 मई को आमजन हेतु खुलेंगे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट
1 min read
ऋषिकेश, आगामी चार धाम यात्रा के लिए इस बार भगवान केदारनाथ धाम के कपाट भक्तजनों हेतू 2 मई को प्रातः 7 बजे खोल दिए जाएंगे।उत्तराखण्ड के चार धाम यमनोत्री ओर गंगोत्री 30 अप्रैल केदारनाथ धाम 2 मई सहित बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को आमजन के दर्शन हेतु 6 माह के लिये उपलब्ध रहेंगे।आज उखीमठ मन्दिर में विद्वान योग्य आचार्य गणों ने वैदिक परम्परानुसार ज्योतिषीय गणना के आधार पर भगवान बाबा केदार के कपाट खोलने की तिथि घोषित की।इस घोषणा के साथ ही उत्तराखण्ड के पर्यटन व्यवसायी, होटल संचालक, परिवहन सहित अन्य जो प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष लाभ प्राप्त करते आये है उनके चेहरे खिल गए है।स्थानीय जन भी इस बार यात्रा को लेकर उत्साहित दिख रहे है कि अयोध्या, काशी की तरह चारधाम में देश विदेश से आये भक्तों की संख्या में इजाफा होगा।