September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जनपद पौड़ी गढ़वाल में पंचायत चुनाव 2024-25 हेतु निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

1 min read

 

पौड़ी गढ़वाल, 20 फरवरी 2025:* राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद पौड़ी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि यह प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होगी।

 

निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 17 से 20 फरवरी 2025 (4 दिन) तक पुनर्गठन /पुनर्परिसीमन के अनुसार ड्राफ्ट निर्वाचक नामावलियों को तैयार किया जाएगा। इसके बाद 21 से 27 फरवरी 2025 (7 दिन) तक ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन, निरीक्षण, दावे तथा आपत्तियां दाखिल करने की अवधि होगी। 28 फरवरी से 1 मार्च 2025 (2 दिन) तक दावे तथा आपत्तियों की जांच, सुनवाई और निराकरण किया जाएगा। 3 से 5 मार्च 2025 (3 दिन) तक पूरक सूचियों की डेटा इंट्री और ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों को व्यवस्थित किया जाएगा।6 मार्च 2025 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण से जुड़े समस्त कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता बरती जाएगी, जिससे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।

 

 

Breaking News