उत्तराखण्ड की पहचान की झलक योग, अध्यात्म में दिखे:विशाल मिश्रा
1 min read
मुनि की रेती, गढ़वाल मण्डल विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक विशाल मिश्रा से एक शिष्टाचार भेंट के दौरान अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव की तैयारियों के सम्बंध में साक्षात्कार में उनसे जय माँ गङ्गा के सम्पादक संजय बडोला की मुलाकात के विशेष अंश उल्लेखित है-
प्रश्न –इस बार योग महोत्सव में निगम की भूमिका स्पष्ट करें?
उत्तर– इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 की मेजबानी गढ़वाल मंडल विकास निगम को दी गई है किंतु निगम का मानना है कि स्थानीय जनता को जोड़कर यहां संस्कृति, सभ्यता पर पारस्परिक रीति-रिवाजों के अनुसार आए अतिथियों को रूबरू करवाया जाएगा l जान सहभागिता से ही योग गंगा को विकसित किया जाना हैl
प्रश्न –निगम के पास अनुभवी टीम होने के बावजूद बाहरी कंपनी को श्रेय/ लाभ क्यों दिया जाता है?
उत्तर– यह इवेंट एक वृहद स्तर पर आयोजित किया जाता है l इसमें देश-विदेश से प्रसिद्ध हस्तियां तथा कलाकार प्रतिभा करते हैंl इसमें विविध प्रकार की गतिविधियों को आयोजित करने हेतु विशेषज्ञ एजेंसी का मत लेना आवश्यक है ताकि उच्च गुणवत्ता का कार्यक्रम आयोजित किया जा सके, यह एक टीम वर्क हैl
प्रश्न– इस बार के आयोजन की तिथि और उसमें क्या विशेषता होगी?
उत्तर– इस बार योग महोत्सव 1 मार्च से 7 मार्च 2025 तक आयोजित होगा जिसमें योग, प्राणायाम और साधना के साथ अध्यात्म और सनातन दर्शन सहित विशेषज्ञों के माध्यम से लेक्चर आदि का कार्यक्रम किया जाना हैl इसके अलावा अपने उत्तराखंड की पहचान को देश-विदेश से आए साधकों को अवगत करा कर उनसे औषधीय गुणों से परिचित कराया जाना शामिल हैl
प्रश्न–स्थानीय युवकों के लिए आप किस योजना को लागू कर उन्हें जोड़ने का कार्य करेंगे?
उत्तर– मेरा स्पष्ट मानना है कि योग परस्पर जोड़ने की विद्या हैl युवा देश का भविष्य है और देश को उनसे बेहतर की उम्मीद हैl भारत युवा देश है जहां 60% युवा हैl इस बार योग महोत्सव में युवा वर्ग स्कूल परिचय पत्र के माध्यम से 7 दिन तक अपना रजिस्ट्रेशन कराकर भाग ले सकते हैंl उन्हें योग महोत्सव में शामिल होने का प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगाl हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति इस आयोजन से जुड़ेl
प्रश्न –इस बार के योग महोत्सव में कौन-कौन योग आचार्य और वीआईपी शामिल होने हैं?
उत्तर– इस संबंध में आयोजन समिति फाइनल कर आपको शीघ्र अवगत कराएगीl