September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव की तैयारियों से सम्बन्धित जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक गङ्गा रिजोर्ट में सम्पन्न

1 min read

 

 

मुनि की रेती, गढ़वाल मण्डल विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक विकास मिश्रा की अध्यक्षता एवम महाप्रबंधक प्रशासन विप्रा त्रिवेदी की मौजूदगी में जिला प्रशासन के बिभिन्न अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी योग महोत्सव 2025 के आयोजन में आपसी समन्वय सहित महत्वपूर्ण सफाई, सुरक्षा, पार्किंग , विद्युत एवम अन्य विषयों पर आपसी विचार एवम सुझाव आने के बाद उन्हें सुचारू क्रियान्वयन करने के लिये प्रबन्ध निदेशक श्री मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

बैठक में उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर डी एस नेगी, डी डी ओ जसपाल सिंह चौहान, योगा एलायंस डॉक्टर सोन्या राज, पुलिस विभाग से किशन देवरानी,नगर पालिका परिषद से डॉक्टर मनोज बिष्ट एवम गढ़वाल मंडल विकास निगम से जुड़े आयोजन समिति की अध्यक्ष विप्रा त्रिवेदी, गिरवीर सिंह रावत, मेहरबान सिंह रांगड़, कैलाश कोठारी, भारत भूषण कुकरेती, मुकेश प्रमाणि, रमेश देवराड़ी,सूर्य प्रकाश कोठारी, जोगेंद्र लाल ने ने बैठक में प्रतिभाग कर आगामी योग महोत्सव के सफल आयोजन से सम्बन्धित तैयारियों के सम्बन्ध में चर्चा में भाग लिया इस सम्बंध में निगम प्रबन्ध निदेशक विशाल मिश्रा ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश देते हुई सभी तैयारियां समय से पूर्व कर ली जाय निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि योग महोत्सव में सफाई, बिजली ,सुरक्षा ,पार्किंग सहित सभी जरूरी मूल भूत सुविधाओ का आपसी समन्वय बनाकर योग महोत्सव में आये अथितियों का स्वागत सत्कार उत्तराखण्ड की सँस्कृति ओर सभ्यता के अनुसार सम्पादित हो।

Breaking News