अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव में स्थानीय जन सहभागिता का समागम आये मेहमानों को अपनी योग, अध्यात्म ओर संस्कृति का केंद्र बने :विशाल मिश्रा
1 min read
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 32768;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 35;
मुनि की रेती, अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव में स्थानीय जन सहभागिता के आधार पर अपने उत्तराखण्ड की योग, अध्यात्म एवम ज्ञान गङ्गा रूपी सँस्कृति से देश विदेश से आये योगाचार्य ओर साधको को जोड़ने का कार्य करे ।इस उद्देश्य को लेकर गढ़वाल मण्डल विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक विशाल मिश्रा ने कहा कि इस योग महोत्सव में स्थानीय जनसहभागिता अधिक से अधिक हो और ये योग जन जन तक पहचाने में कारगर साबित हो ।इसके लिये हर स्तर पर प्रयास जारी है।
आज योग महोत्सव के कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर प्रबन्ध निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम विशाल मिश्रा और महाप्रबंधक दयानन्द सरस्वती ने सँयुक्त रूप से बैठक कर नगर के होटल संचालको ओर नगर के सन्त, महन्तों के साथ मिलकर राय सुमारी कर उनके विचार और सुझाव जानने का प्रयास किया।इस अवसर पर उन्होंने आये आगन्तुक मेहमनो का स्वागत सत्कार कर उनके आये सुझावों का वरीयता प्रदान कर कहा कि इस बार योग महोत्सव की मेजबानी निगम कर रहा है। इसलिये उनका मकसद स्थानीय जन को जोड़ते हुये इस बार इस आयोजन को भव्य और सन्त, महन्तों का सहयोग दिव्य ओर प्रेस का सहयोग इसको नव्यता प्रदान कर इस महोत्सव का आकर्षण बने।उन्होंने इस अवसर पर सभी आगन्तुकजनो से सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर निगम के महाप्रबंधक दयानन्द सरस्वती ने कहा कि हर स्तर पर आयोजन समिति से जुड़े लोग कार्य करेंगे किन्तु आपके सुझाव ओर विचार से इस आयोजन को किया जाना है।उन्होंने कहा कि योगविद्यालयो, महाविद्यालयों सहित अन्य सभी शैक्षिक केंद्रों में सम्पर्क कर स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के साथ इस महोत्सव में न्यूनतम शुल्क प्राप्त कर रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी। इस विषय मे अगली बैठक 21 फरवरी को तय की गई है जिसमे अब तक कि प्रगति से अवगत कराया जा सकेगा। होटल व्यवसायी एवं सन्त , महन्तों से आये सुझाव ओर विचारों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर अगली बैठक में सभी रणनीति तैयार कर महोत्सव की तैयारियां आयोजन समिति अमल में लायेगी।
इस अवसर पर महन्त मनोज द्विवेदी, भगत जी, रवि प्रपन्नाचार्य, स्वामी बोधिवर्धन, स्वामी आलोकहरी, परब्रह्म आनन्द होटल संचालको में राजीव तिवाड़ी, राजेश बोरा, वेद प्रकाश मैठाणी, राहुल रावत,आनन्द थापा,विजय सिंह बिष्ट, नितिका जौली, साकेत रनाकोटी, करमल सिंह,अरविंद सिंह नेगी, मनीष कैंतुरा ,समर्थ नौटियाल, योगी नवीन जोशी, प्रशांत मैठाणी सहित अन्य जन शामिल हुए।इस बैठक में वरिष्ठ पत्रकार अरुण शर्मा, हरीश तिवाड़ी, जितेंद्र चमोली, सुदीप पँचभैय्या, संजय बडोला, रजनीश कुमार, संजय शर्मा, कार्तिकेय शर्मा, रेखा भण्डारी, ललित शर्मा,राजेश रावत आदि उपस्थित रहे निगम की ओर से वरिष्ठ प्रबन्धक गिरवीर रावत, कैलाश कोठारी, मेहरबान सिंह रांगड़, भारत भूषण कुकरेती, आशीष नेगी,रमेश देवराड़ी आदि अधिकारी कर्मचारी ने बैठक में प्रतिभाग किया।