नागरिक मंच ने 9 सूत्रीय माँग पत्र पालिका अध्यक्ष को सौंपकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की
1 min read
मुनि की रेती,नागरिक मंच मुनि की रेती ने नगर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिये 9 सूत्रीय मांग पत्र को नगर पालिका अध्यक्षा नीलम बिजल्वाण को देकर उनमें अंकित समस्याओं के तत्काल निराकरण की बात कही।
अपने प्रेषित ज्ञापन मे मंच ने नगर में सभी क्षतिग्रस्त सड़को को दुरस्त किये जाने, नगर क्षेत्र में कार्यरत समस्त कार्यदायी संस्थाओं में आपसी समन्वय बनाकर योजना निर्माण एवम कार्यवाही करने, नगर में ठेली रेहड़ी की व्यवस्था दूरस्थ करने तथा इनका सत्यापन करने के साथ वर्तमान समय मे अन्य ठेली रेहड़ी पर प्रतिबंध लगाए जाने और इनके सत्यापन की मांग सहित लाइंसेंस जारी करने, निविदा प्रक्रिया में पारदर्शीता का पालन कर नगर निकाय से सम्बंधित व्यक्ति को ठेके प्रदान ना किये जायें, पालिका परिषद का पिछला राजस्व बकाया चल रहा है उन्हें सूचीबत करते हुये नियमानुसार उनसे राजस्व प्राप्ति की जाए जो इसका पालन ना करे उसको ब्लैक लिस्टेड कर भविष्य में किसी भी प्रकार का कार्य नही करने दिया जाय। नगर में बढ़ते अतिक्रमण को तत्काल कार्यवाही कर रोक लगाई जाए। नगर ने पार्किंग एवं अन्य कार्यो के ठेके नए सिरे से अमल में लाकर ईमानदारी और सुचिता के साथ नगर हित मे किया जाना चाहिए।अपने 9 सूत्रीय मांग पत्र को पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण को देकर नागरिक मंच के अध्यक्ष शिव प्रसाद खकरियाल ओर सचिव मनोज मलासी ने इनके त्वरित निराकरण की मांग पालिका परिषद से की।
इस ज्ञापन एस एस राणा,जसपाल भण्डारी,राजेन्द्र भण्डारी, राजेन्द्र, सहित अनेक जन शामिल रहे।