September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

राजस्थान और हरियाणा ने जीता स्वर्ण पदक

1 min read

 

– उत्तराखंड और उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की टीम को मिला कांस्य पदक
ऋषिकेश।
12 फरवरी।
38 वें राष्ट्रीय खेल के तहत शिवपुरी में गंगा नदी के तट पर आयोजित बीच कबड्डी में राजस्थान और हरियाणा की टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
जबकि उत्तराखंड की टीम को कांस्य पदक मिला।
शिवपुरी में आयोजित
सेमीफाइनल 01 महिला वर्ग में हरियाणा और हिमाचल के मध्य खेला गया। इसमें हरियाणा की टीम ने 44 और हिमाचल की टीम ने 34 अंक बनाए।
हरियाणा के टीम ने फाइनल मुकाबले में खेलने के लिए जगह बनाई।
वही पुरुष वर्ग में सेमीफाइनल 01 राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मध्य खेला गया। इसमें राजस्थान के टीम ने 44 और उत्तर प्रदेश की टीम ने 41 अंक बनाए। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने फाइनल में खेलने के लिए जगह बनाई।
वही महिला वर्ग में सेमीफाइनल 02 उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मध्य खेला गया। जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने 50 और उत्तराखंड की टीम ने 33 अंक बनाए। उत्तर प्रदेश की टीम फाइनल में खेलने के लिए जगह बनाई।
वहीं पुरुष वर्ग में सेमीफाइनल 02 हरियाणा और उत्तराखंड के मध्य खेला गया। जिसमें हरियाणा का टीम ने 44 और उत्तराखंड की टीम ने 42 अंक बनाए। हरियाणा के टीम ने फाइनल में खेलने के लिए जगह बनाई।
महिला वर्ग में फाइनल मुकाबला हरियाणा और उत्तर प्रदेश की टीम के मध्य हुआ। जिसमें हरियाणा की टीम ने 34 और उत्तर प्रदेश की टीम ने 33 अंक बनाए।
हरियाणा की टीम ने एक अंक से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
वहीं पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबला राजस्थान और हरियाणा की टीम के मध्य हुआ। इसमें राजस्थान की टीम ने 44 और हरियाणा के टीम ने 42 अंक बनाए।
राजस्थान की टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
वहीं पुरुष वर्ग में हरियाणा की टीम को रजत पदक मिला। जबकि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की टीम को कांस्य पदक मिला ।
वहीं महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम को रजत पदक और उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की टीम को कांस्य पदक मिला।
उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी और नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया।
—–

Breaking News