September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

विलुप्त प्रजाति के उल्लू का बचाव कर उसको फारेस्ट अधिकारियों को सौंपा

1 min read

मुनि की रेती, गढ़वाल मण्डल विकास निगम पर्यटक आवास गृह ऋषिलोक में आज बंदरों द्वारा विलुप्त जाति के उल्लू पर जान लेवा हमला किया गया जिसको तत्काल पर्यटक आवास गृह के कर्मियों ने अपनी सूझ बूझ से निरीह प्राणी को बचाने में कामयाबी हासिल कर,  उसको फॉरेस्ट अधिकारियों से सम्पर्क कर उनके आने पर उसके ईलाज के लिये भेज दिया।

उल्लेखनीय है कि पर्यटक आवास गृह की लोकेशन फारेस्ट होने के कारण जंगली जानवरों की तादात बहुत ज्यादा देखने को मिलती है। आज बंदरो के एक दल ने उल्लू पर जानलेवा हमला कर उसको बुरी तरह घायल कर दिया जिसको यँहा के कर्मियों ने देखकर तुरन्त बचाव कर उस घायल उल्लू को बंदरो से छुड़ाया ओर तत्काल फारेस्ट को सूचना देकर उस बिलुप्त प्रजाति के उल्लू को सरंक्षण प्रदान करने का अनुरोध कर उसको फारेस्ट अधिकारी बिजेंद्र चौहान ,संजय एवम अन्य को इलाज हेतु सुपुर्द कर दिया।निगम कर्मियों की ओर से राजेन्द्र, जयेन्द्र सजवाण, चम्पा, जयवीर एवम प्रबन्धक भारत भूषण कुकरेती ने इस अमूल्य प्राणी का जीवन बचाने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया

।इस अवसर पर प्रबन्धक श्री कुकरेती ने अपने सहकर्मियों को इस प्रेणाप्रद कार्य सहित बेजुबान जानवरो को सरक्षंण प्रदान करने की मुहिम का हिस्सा बनने की सराहना कर आभार व्यक्त किया।

Breaking News