नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद का विधिवत कार्यभार ग्रहण कर दायित्व सम्भाला
1 min read
मुनि की रेती, मुनि की रेती-ढालवाला पालिका परिषद में आज दोपहर शपथ ग्रहण लेने ओर अपने समर्थको को भड्डू की दाल भात खिलाने के बाद औचक पालिका पहुंचकर अपने जनता के प्रति दायित्वों की पूर्ति हेतु विधिवत कार्य ग्रहण किया इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी ने उनका स्वागत सत्कार कर उनके कार्यालय की सुपुर्द किया।
इस अवसर पर उनके साथ पालिका प्रशासन से जुड़े कर्मचारी पूर्व पालिका अध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल, माँ गङ्गा नेटवर्क के सम्पादक संजय बडोला, विनोद खण्डूरी,हिमांशुबिजल्वाण, राजेश रावत, मुकेश चौहान सहित सभी नव निर्वाचित सभासदो की उपस्थिति मौजूद रही।
सूत्रों के अनुसार आज ही नगर हित मे बोर्ड बैठक कर जनहित में कुछ फैसले अमल में लाये जा सकते है।