लुक छुप के चक्कर मे छोटी सरकार की शपथ में देरी क्यो
1 min readऋषिकेश, प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के परिणाम 25 दिसम्बर को घोषित होने के बाबजूद अभी तक जनता की अपनी छोटी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह की तिथि घोषित ना होना जनता को राश नही आ रहा है आख़िर क्या वजह है कि पहले तो सरकार नगर पँचायत चुनाव टालने के भरसक प्रयत्न करती रही गिर न्यायालय के आदेश पर 1 साल बाद चुनाव कराए गये ओर परिणाम आने के 10 दिन बाद भी चुने मेयर , अध्यक्ष सभासदों को जनता के कार्य करने से वंचित किया जाना सन्देह भरी नजर से देखा जा रहा है।
नगर निकाय चुनाव के परिणाम के मध्येनजर दृष्टि डाले तो मेयर के 11 उम्मीदवारों में 10 सीट पर भाजपा उम्मीदवार जीतकर आये है और 1 पर भाजपा के बागी उम्मीदवार ने ही बाजी मारकर भाजपा संग़ठन को कठघरे में खड़ा कर दिया है लेकिन मेयर सीट पर आये परिणाम पूरा शासन और सरकारी तंत्र इस्तेमाल करने के आरोप लगने के बाद भी भाजपा के लिये अगले चुनाव में संकट के बादल जरूर नजर आ रहे है यही हाल नगर पालिका परिषद ओर नगर पँचायत के आये परिणाम स्पष्ट संकेत दे रहे है जिससे भाजपा कुनवा जरूर चिंतन मनन कर अगली रणनीति पर विचार कर सकता है।पिछले काफी समय से नगर निकाय प्रशासन के अधीन आला अफसरों के अधीन कार्यरूप में रहने की दशा में शायद वित्तीय वर्ष 2024 -25 के बजट का लेखा जोखा ओर उसको व्यय करने के लिये नवनिर्वाचित प्रतिनिधियो को अभी शपथ ग्रहण नही कराई गई है ।हालिये शोशियल मीडिया में काफी चर्चाएं वायरल हो रही है कि कही पी डब्लू ड़ी के जे ई की सेवाएं अपना जे ई होने के बाद भी प्राप्त कर सरकारी धन का बंदरबाट हो रहा है ओर भुगतान के नाम पर लाखों के चैक ठेकेदारों ओर अन्य लोगो को प्रदान कराये गए है जिसकी पुष्टि गङ्गा नेटवर्क नही करता है किंतु जनता की तरफ से ये सवाल तेज़ी से वायरल हो रहे है।जनता, जनता के लिये, जनता द्वारा प्रतिनिधि चुनती है उसको निर्वाचन के बाद शपथ ग्रहण समारोह क़े नाम पर जनता के विकास के कार्यो से रोकना वाजिफ नही है।जनता की छोटी सरकार को तत्काल जनहित का सम्मान शासन प्रशासन करे।