September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

पालिका अध्यक्ष के भय से नगर क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई में सुधार।

1 min read

मुनिकी रेती, नगर निकाय परिषद मनिकी रेती-ढालवाला में आये बदलाव के बाद जनता को पीने के पानी की जो असुविधायें झेलनी पड़ रही थी।उसको नवनिर्वाचित अध्यक्ष के जनता के प्रति तेवरों को देखकर जल संस्थान ने सुधारात्मक रवैया अपनाया है और पिछले दो दिनों से जिन लाइनों में पानी की न्यूनता देखी जा रही थी उसमें पानी की सफ्लाई दुरस्त कर दी जाने से जनता को पानी की आपूर्ति सही तरह से मिल रही है।

गौरतलब है कि अभी नगर पालिका अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण नही किया है किंतु मतदाताओं से किये गए वायदे को निभाने का उनका संकल्प दोहराते हुये उन्होंने कहा कि जँहा है नल वँहा हर हाल में मिले जल इस उद्देश्य से वो अपना प्रयास कर मुख्य अभियंता जलकल विभाग को जल आपूर्ति सहित पीने के पानी के सही बिल भुगतान सम्बन्धी समस्या का निवारण करेंगी।नगर में अनाप शनाप भुगतान के बिल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किये जायेंगे।जनहित के कार्यो में पालिका प्रशासन हर प्रकार का सहयोग देने को तैयार है किन्तु ऐसा कदापि सहन नही होगा कि प्रदेश की जनता की टैक्स से प्राप्त आमदनी को बिना सोच विचार के व्यय कर जनता को नाजायज परेशान किया जाय।

उन्होंने कहा कि पूर्व में जो कार्य हुए है उन पर अध्ययन करने के बाद ही कहना उचित होगा किन्तु भविष्य में इतना तय है कि विद्युत, जलसंस्थान, दूरसंचार ओर जनहित से जुड़ी जितनी भी कार्यदायी संस्था है उन्हें निर्देश जारी किए जायेंगे की जनता को हर हाल में सुविधा प्राप्त हो और असुविधा कम से कम हो। इसके लिये समन्वय बनाकर मितव्ययिता का विशेष ख्याल ओर मानकों के अनुरूप कार्य किया जाएगा।किसी भी दशा में गुणवत्ता खराब ना हो ओर कार्यदायी संस्था की जिम्मेदारी भी तय की जायेगी। नीलम बिजल्वाण ने कहा कि बेहत्तर कार्य और जनता का विश्वास ही उनका मूल मंत्र है। बहुत कुछ कार्य करना हैजिसे समय सीमा में बांधना ठीक नही है। पालिका परिषद में जनता से चुने सदस्य भी अपना प्रस्ताव वार्ड की समस्या के अनुरूप बोर्ड बैठक में रखेंगे उसके अनुसार ही समस्याओं का निराकरण किया जाना है।

Breaking News