September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव आयोजन हेतु तैयारी बैठक आयोजित की गई

1 min read

देहरादून, गढ़वाल मण्डल विकास निगम लि. ने आगामी 1 मार्च से लेकर 7 मार्च 2025 आयोजित अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव को लेकर प्रबन्ध निदेशक विकास मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजन सम्बन्धी समितियों की बैठक में आयोजन को सफल बनाने के लिये सुझाव सहित निर्देश कर्मियों को दिये।
इस अवसर पर महाप्रबंधक पर्यटन दयानन्द सरस्वती, महाप्रबंधक प्रशासन विप्रा त्रिवेदी सहित सहायक प्रधान प्रबन्धक एस पी एस रावत उपस्थित रहे।
बैठक में प्रबन्ध निदेशक मिश्रा ने आयोजन समिति से क्रमवार जानकारी प्राप्त करते हुई समिति से जुड़े लोगों को निगम हित मे अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव को सफलता प्रदान करने के लिये महत्वपूर्ण निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि आयोजन भव्य, नव्य ओर दिव्य होने के लिये परस्पर टीम भावना से सभी को कार्य करना है।आने वाले योगाचार्य ओर योगसाधको का स्वागत अपनी परम्परा के अनुसार हो और उनको दी जाने वाली सुविधा आवास, भोजन, परिवहन की सुविधा बेहत्तर तरीके से प्रदान की जाय।बैठक में प्रतिभाग समिति से जुड़े अधिकारी/कार्मिक जनो से उन्होंने चर्चा कर उसमें गुणवत्ता लाने के निर्देश दिये है।
बैठक में महाप्रबंधक पर्यटन दयानन्द सरस्वती ने कहा कि निगम कार्मिकों के पास पुराने अनुभव है उनके आधार पर इस बार योग महोत्सव ओर अधिक व्यापक रूप ले सके इस दिशा में कार्य को अमल में लाये।योग महोत्सव में आने वाली तमाम बुनियादी बिन्दुओ पर समति से जुड़े जनो को तय समय से पूर्व उन्हें पूरा कर लिया जाय। बैठक मे महाप्रबंधक प्रशासन विप्रा त्रिवेदी ने अपने अधिनस्थ कर्मियों को कहा कि हर स्तर पर सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर जाय ।इस सम्बन्ध में जो विसंगति आ रही है तो मुख्यालय स्तर से उसका निराकरण कर कार्यवाही करें।
आज की बैठक में सहायक प्रधान प्रबन्धक एस पी एस रावत, अभियंत्रण अनुभाग से श्री बेनीवाल, दिवाकर, आशीष उनियाल, वरिष्ठ लेखाकार पर्यटन सुबोध बहुगुणा, रमेश पँवार, हरीश बहुगुणा वरिष्ठ प्रबन्धक विश्वनाथ बेंजवाल, मेहरबान सिंह रांगड़, कैलाश कोठारी, भारत भूषण कुकरेती, राहुल बहुगुणा सहित तमाम आयोजन समिति के लोग उपस्थित रहे।

Breaking News