सभी को साधने की कोशिश में नगर पालिक परिषद अध्यक्ष
1 min read
मुनि की रेती , नगर निकाय चुनाव के बाद जिस तेजी के साथ नगर के विकास का खाका लेकर पालिक निर्वाचित अध्यक्षा ने सभी को साधते हुए अपने विजन पर शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व कार्य करना प्रारंभ कर दिया है।
इस नगर निकाय चुनाव में प्राप्त जनमत जो सैलाब के रूप में र
एकतरफा प्राप्त हुआ है उससे जनता के प्रति निकली आभार रैली में अपने विजयी सभासदों को सभी राग द्वेष भुलाकर उन्हें सम्मान प्रदान कर पूरे नगर निकाय में साथ साथ रैली का हिस्सा बनाना उनकी कुशल रणनीति के साथ सभी को साथ लेकर नगर के विकास को धरातल पर करने का इरादा झलक रहा है।इसके अलावा आभार रैली के दूसरे दिन ही उन्होंने देहरादून जाकर पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा सहित अन्य कई गणमान्य लोगों से शिष्टाचार भेंट कर उनसे नगर हित मे सहयोग दिए जाने की अपेक्षा की है। नीलम के इस फैसले की सर्वत्र सराहना की जा रही है कि उनका विजन ओर कार्य करने की प्रबल इच्छा शक्ति नगर क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। सूत्रों के हवाले से जो सूचनाएं प्राप्त हुई है शपथ ग्रहण के बाद पहली बैठक में कुम्भ मेला क्षेत्र और धार्मिक आस्था के केंद्र में शराब की दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने और सिंग्नल विंडो के माध्यम से शिकायत निवारण के साथ सरकारी देयक जमा करने की जनता को सुविधा मिल सकती है।इसके साथ ही बिजली, पानी, सीवर ओर सफाई व्यवस्था के साथ सड़को का बुरा हाल देखने को मिल रहा है उसमें सुधारात्मक कार्य और फुटपाथ की सुविधा जनता को प्राप्त हो इस दशा में हर स्तर पर प्रयास जारी रहेंगे।