राष्ट्रीय दलों ने तरकस से बाण निकाल जीतने की ताकत झोंकी फिर भी निर्दलीय का परचम लहराता दिख रहा
1 min read
मुनि की रेती, मुनि की रेती -ढालवाला नगर निकाय चुनाव में अपनी जीत के लिये राष्ट्रीय दल काँग्रेस, भाजपा ने सपने तरकस से महत्वपूर्ण हरीश रावत ओर वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चुनाव मैदान में उतार दिया है।जबकि निर्दलीय अपने बलबूते जनता के समर्थन से चुनाव मैदान में राष्ट्रीय दलों की रात की नींद ओर दिन का चैन हराम कर दिया है।
इस बार चुनाव में काँग्रेस की तरफ से कोई भी गलत बयानबाजी नहीं की गई हैं परन्तु प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार के पास केवल बेतुके बोल बोलकर इस चुनाव की जीतने की मंशा निर्दलीय प्रत्याशी को मजबूती प्रदान कर रही है।जबकि निर्दलीय उम्मीदवार अपने भावी विजन ओर मुद्दों को आधार बनाकर शालीनता ओर सहजता के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओ का पालन कर किसी पर आरोप प्रत्यारोप ओर अनाप शनाप नही बोल रही है जिससे मतदाता का निरन्तर उनके प्रति रुझान बढ़ रहा हैं।आज भाजपा के मुख्यमंत्री 14 बीघा में भाजपा प्रत्याशी की विजयी बनाने के लिये चुनावी सभा मे आये जँहा पर मुनि की रेती, ऋषिकेश,लक्ष्मण झूला, तपोवन के कार्यकताओं ओर उम्मीदवारों का होना स्वाभाविक लाजमी होना था जहाँ वो कार्यकताओं को जोश और जीतने का मन्त्र दे गए है। जबकि काँग्रेस पूर्व में हरीश रावत जी की बैठक कर कार्यकताओं में जान फूंककर गए है।अब बचे निर्दलीय प्रत्याशी केवल जनता के समर्थन और राष्ट्रीय दल के बिगड़ैल बोल को आधार बनाकर जनता के शिरमोर बने दिखाई दे रहे है। नगर निकाय चुनाव दिलचस्प मोड़ पर राष्ट्रीय दलों की प्रतिष्ठा का सवाल बन गए है वही निर्दलीय उम्मीदवारों को मिल रहा व्यापक जनसमर्थन इनके गले की हड्डी बनता जा रहा है।