चेयरमैन संस्कारवान, चरित्र और ईमानदार होना चाहिए-शिव मूर्ति कंडवाल
1 min read
मुनि की रेती, नगर निकाय चुनाव में आज राष्ट्रीय युवा दिवस के शिरोमणि स्वामी विवेकानन्द जी को स्मरण, वन्दन कर सदैव सरल और सादगी की जीवंत तस्वीर पूर्व पालिका अध्यक्ष ने कहा कि हमे पालिका अध्यक्ष के रूप में अच्छे संस्कारवान,चरित्र और ईमानदार प्रकृति से भरपूर जो जनता की बात सरलता से सुन सके।चुनाव में बिगड़ैल बोल बोलकर चुनाव माहौल खराब करना , परस्पर आपसी समन्वय को खराब करना उचित नही है।उन्होंने कहा कि वो 40 साल से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे है जिन्होंने दरी बिछाने से लेकर झण्डे-डण्डे ओर पोस्टर लगाने का कार्य किया हैं।परन्तु विचारों की गङ्गा आज समुद्र का रूप ले चुकी है जिस कारण इसका पानी खारा हो गया है और ये आचमन लायक भी नही रहा तो फिर हम जैसे पुराने समर्पित लोगो ने किनारा कर दिया।
उन्होंने कहा की उनका पुराना अनुभव रहा है और जनता से मिला प्यार, दुलार ओर जन जन तक कार्य करने का अवसर जनता ने 5 साल दिया है ।वो कभी भी कठपुतली की तरह प्रयोग नही हुए है।यही कारण है कि वो सदैव सियासत से अलग अच्छे और सच्चे का साथ देने का अपना वादा पूर्ण कर रहे है।उन्होंने इस बार निर्दलीय जनता के समर्थन से लड़ रही नीलम बिजल्वाण को अपना पूर्ण समर्थन प्रदान किया है।शिवमूर्ति ने कहा कि श्रीमती बिजल्वाण में जबरदस्त सोच और नगर के लिए कुछ अच्छा कार्य करने का संकल्प उन्हें जनता से जोड़ रहा है।हर गुणों में भरपूर एक अच्छे राजनेता के गुण ओर सहने की शक्ति मौजूद है।ईश्वर उन्हें राजनीति के क्षेत्र में उन्नति की ओर अग्रसर करे।
शिवमूर्ति ने कहा कि निकाय चुनाव में भाषा की मर्यादा का उलंघन करना उचित नही है ।भाषा का स्तर जब दामाद ओर बहु तक आ जाये तो फिर सियासत का स्तर कितना गिर गया है।क्यों सियासत में शिष्टाचार , मर्यादा, वाकपटुता ओर सरल, ईमानदार, मेहनती नही होना चाहिये तो फिर इसमें भी बुराई क्यो दिख रही है।जनता सब समझ रही है।बेटी, बहु, भांजी ओर भाभी तो सम्बध है जो पहाड़ की परंपरा में रचे बसे है।उन्होंने कहा कि आप सब अपना संयम बनाकर रखे और अपना मत बस चुनाव निशान को दे साथ ही अपने जनो को भी समझाए।जबाब करार मिल जाएगा तो बेतुकी बात कर रहे है और निकाय चुनाव को रिमोट कंट्रोल से चलाने का कयास लगा रहे है।इनके मंसूबे जनता हर हाल में बेनकाब करेगी और स्वस्थ्य निकाय अध्यक्ष की ताजपोशी होगी जो रिमोट से नही बल्कि जनता के इशारे पर कार्य करेगी।