गोल्डन कार्ड धारकों को ओ.पी.डी.में दवाई एवं जांच की निःशुल्क व्यवस्था की जाये : पेंशनर्स संगठन
1 min read
*सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड,देहरादून की मासिक बैठक संगठन के प्रदेश कार्यालय परेड ग्राउंड, देहरादून में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सिंह कृषाली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव रमेंद्र सिंह पुण्डीर ने किया।बैठक में नगर इकाई के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा भाग लिया गया।
संगठन ने गोल्डन कार्ड के अन्तर्गत दी जा रही सुविधा में गोल्डन कार्डधारकों को ओ.पी.डी.में दवाई एवं जांच की* *निःशुल्क व्यवस्था सम्बन्धी आदेश करने तथा जिन पेन्शनरों के गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं उनके गोल्डन कार्ड बनाने के लिए शासनादेश निर्गत की मांग सरकार से की गई।*
संगठन ने गोल्डन कार्ड से सम्वन्धित चिकित्सा प्रति पूर्ति बीजकों के भुगतान की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाय।*यह भी मांग की गई कि पेंशनरों के चिकित्सा प्रति पूर्ति बीजक आहरण एवं वितरण अधिकारी को न भेज कर जहां पेंशन ले रहे हैं वहां के कोषाधिकारी को उस पेंशनर का आहरण एव वितरण अधिकारी बनाया जाए।*
संगठन ने 15 जनवरी 2025 को स्व.यशवंत सिंह पुंडीर संगठन के प्रथम संरक्षक की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि दिए जाने हेतु संगठन द्वारा निर्णय लिया गया तथा 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस को संगठन के प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण कर भव्य रूप से मनाने का भी निर्णय लिया किया गया।*
संगठन द्वारा 30 जून/31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिक को एक नोशनल वेतन वृद्धि अनुमन्य किए जाने की तिथि उत्तर प्रदेश की भाँति 1-1-2006 करने की मांग की गई है और प्रारंभिक शिक्षा के अन्तर्गत बचनी रावत एवं हेम चन्द बौखण्डी जो क्रमश: 31 जुलाई 2024 व 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त हो गए थे,को अभी तक पेंशन न मिलने पर संगठन ने आक्रोश व्यक्त करते हुए शीघ्र पेन्शन लगवाने की प्रबल मांग की गई।*
*बैठक को आर.एस.परिहार, एम.एस. गुसाइँ,के.डी.शर्मा,कुसुम लता शर्मा, चन्द्र प्रकाश, मोहन सिंह रावत,जबरसिंह पंवार आर.एस. विरोरिया,चन्द्र मोहन उनियाल,हृदय राम सेमवाल,दिलीप चन्द्र आर्य सैयद राहत अली,शोभा पाण्डेय,शकुन्तला कण्डवाल,अनिता गोयल,जगदीश रतूडी, वी.पी.कण्डवाल,चतर सिंह पुन्डीर, बल राम कोली ,दिनेश मुलासी आदि उपस्थित थे।