निर्दलीय नीलम बिजल्वाण को माँ भद्रकाली गढवाली रामलीला समिति का समर्थन प्राप्त
1 min read
मुनि की रेती, नगर पालिका परिषद के चुनाव में आज माँ भद्रकाली गढवाली रामलीला समिति 14 बीघा ने अध्यक्ष पद हेतु नीलम बिजल्वाण को अपना समर्थन पत्र देते हुए उन्हें विजयी होने का आश्रीवाद प्रदान किया। इस मौके पर नीलम बिजल्वाण ने समिति के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
समिति के अध्यक्ष राजपाल राणा ने कहा कि वह किसी भी प्रकार की राजनीति के पक्ष में नही है किन्तु नीलम बिजल्वाण की सामाजिक कार्यो में लगातार रुचि ओर जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ के कारण वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना समर्थन खुलेतौर पर दे रहे है।उन्होंने कहा की जरूरत पड़ने पर समिति के सदस्य नीलम बिजल्वाण को विजयी बनाने के लिये जनता से मिलकर उनके पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे।नगर को सरल, ईमानदार और बिना भेदभाव के सबके साथ चलने वाला और विकास को नया आयाम देने वाला हो। इसके लिए नीलम बिजल्वाण सबसे मजबूत उम्मीदवार है जिन्हें आप अपनी बात आसानी से कर सकते है।
अपने दिये गये समर्थन पत्र में उपाध्यक्ष/कोषाध्यक्ष अनिल रावत, महासचिव प्रमोद पुण्डीर, सचिव डॉक्टर मनीष भट्ट,सह सचिव कुसुम भट्ट महामंत्री सूरत सिंह जेठूरी, प्रचार मंत्री राकेश राणा, प्रचार मंत्री इंद्रपाल सिंह चौहान संगठन मंत्री सुधीर रावत आदि के सँयुक्त हस्ताक्षर युक्त समर्थन पत्र नीलम बिजल्वाण को सुपुर्द कर उनको विजयी बनाने में पूर्ण सहयोग का वादा किया है। इस समर्थन पत्र को पाकर नीलम समर्थकों में भारी उत्साह का वातावरण बना हुआ है। क्योंकि माँ भद्रकाली यहाँ की ग्राम देवी है जिसका आश्रीवाद मिलना सौभाग्य का विषय है।