September 21, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

वार विडोज एसोशिएशन द्वारा शहीद सैनिकों के आश्रितों को रु० 10000 की दी जा रही है सहायता*

1 min read

 

 

*वार विडोज एसोशिएशन द्वारा शहीद सैनिकों के आश्रितों को रु० 10000 की दी जा रही है सहायता*

 

*सूचना/23 अगस्त, 2024;* कर्नल ओमप्रकाश फरस्वाण (अ०प्रा०) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, लैंसडौन ने बताया है कि वार विडोज एसोशिएशन, शहीद भवन नई दिल्ली ने अवगत किया गया है कि वार विडोज एसोशिएशन द्वारा शहीद सैनिकों के आश्रितों को रु० 10000 की सहायता धनराशि देय की जा रही है। जिन आश्रितों को यह धनराशि पहले नही मिली है तो वे सभी आवेदन एवं विस्तृत विवरण के लिए तुरन्त जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, लैंसडौन से 01386-263149, 01386-262365 एवं 8439258647 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 

 

You may have missed

Breaking News