September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

78 वा स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरँगा फहराया

1 min read

 

मुनि की रेती,देश की आन बान शान राष्ट्रीय पर्व के 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर पर्यटक आवास गृह ऋषिलोक गढ़वाल मण्डल विकास निगम में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया ।इस अवसर पर निगम के प्रबन्धक भारत भूषण कुकरेती ने ध्वज आरोहण कर आगन्तुक अथिति सहित निगम परिवार को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं ओर बधाई अर्पित की। देश के प्रति अपने उम्र के पड़ाव को भी नजर अंदाज कर राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रम और अपने लाडले बेटे को ध्वज आरोहण को देखने के लिए 90 वर्ष से अधिक श्रीमती गोदाम्बरी देवी की उपस्थिति ने सभी को देश के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया।

इस ध्वजारोहण कार्यक्रम के अवसर पर निगम अथिति मयंक पालीवाल, अखिलकुमार, एम वी टी धनंजयनएण्ड परिवार सहित राहुल शर्मा की उपस्थिति में तिरंगे को आन बान शान से फहराया गया।अपने सम्बोधन में भारत भूषण कुकरेती ने स्वतंत्रता दिवस की सभी आगन्तुक जनो को हार्दिक शुभकामनाएं ओर बधाई दी साथ ही हमे आजादी दिलाने में अपने अनगिनत शहीद वीर सेनानियों को याद करते हुए अपनी पुष्पांजलि, वंदन, अभिन्नदन कर उनके योगदान को याद किया जिनकी वजह से हमने गुलामी की जंजीरों से मुक्ति पाई है।उन्होंने कहा कि हमे सदैव अपने देश की विकसित बनाने के लिए कार्य करने को तत्पर होना चाहिए।अपने कर्तव्य ओर दायित्वों का बोध स्मरण रखना चाहिये।तभी हम कामयाब हो सकते है ओर देश प्रगति पथ पर चरम सीमा पर उन्नत होगा।इस शुभ अवसर पर अभी हाल ही में केदारघाटी में आई आपदा पर गौरीकुण्ड, जंगलचट्टी, भीमबली, लिनचोरी एवं केदारनाथ के निगम परिवार के सदस्यों ने अपने को जोखिम में डाल कर केदारनाथ में आये भक्तों की जो सेवा और जान बचाने में भूमिका निभाई है उसके लिए उन तमाम जनो को सलाम कर उनके सुखद भविष्य और आरोग्य की कामना की गई है।उन्होंने कहा कि निगम परिवार के प्रबंध निदेशक विनोद गिरी गोस्वामी, महाप्रबंधक दयाशंकर सरस्वती सहित तमाम अधिकारी दिल से प्रशंशा कर चुके है साथ ही इस आपदा में निगम की भूमिका क्या रही है अभिलेखों में दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए है जिसके लिये समूचा निगम परिवार अपने उच्चाधिकारियों के प्रति कृतज्ञ है।

इस अवसर पर निगम परिवार के पूर्व सदस्य विक्रम भण्डारी ने सभी को अपनी शुभकामनाये अर्पित कर गढ़वाली देश भक्ति गाना सुनाकर मोहित किया।पूर्व कर्मियों में मायाराम नेगी, राजेश एवं नगर पालिका परिषद के ठेकेदार गिरजेश बोहरा सहित पर्यटक आवास गृह के चंदा देवी,चम्पा सत्ती बविता, प्यारेदास, जयेन्द्र सिंह सजवाण, अभयराज, सुरेन्द्र सिंह थपलियाल, भाव सिंह, धन सिंह थापा, शेर सिंह थापा, राजेन्द्र सिंह रावत, ब्रह्मपाल,राजेन्द्र एवं जयवीर आदि ने राष्ट्रीय पर्व पर भाग लिया।

You may have missed

Breaking News