अथर्व भट्ट का राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम में चयन
1 min read
मुनी की रेती: चुनाव की चकाचौंध में एक खबर जिस पर हमारी नजर पड़ी यह खबर उतनी ही महत्वपूर्ण थी जितनी चुनाव की खबर भी नहीं ,क्योंकि हमारा उद्देश्य चुनाव की खबर तक सीमित नहीं है हम उन प्रतिभाओं का सम्मान करते हैं जो प्रतिभाएं अपने क्षेत्र में अपना व अपने क्षेत्र का एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हैं उन्हीं प्रतिभाओं में से एक है संजय कुमार भट्ट देवप्रयाग निवासी के सुपुत्र अथर्व भट्ट जिनका उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सानिध्य में राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम में चयन हुआ है जो क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि का विषय है और परिवार के लिए भी lजय मां गंगे न्यूज़ पोर्टल अथर्व के उज्जवल भविष्य की कामना करता है l
अथर्व के इस चयन पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शिव मूर्ति कंडवाल सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रामा बल्लभ भट्ट आशीष कुकरेती रवि शास्त्री , प्रशांत भट्ट, संतोष रियाल मनीष कुकरेती आदि ने अथर्व के चयन पर हर्ष व्यक्त किया है तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है l