September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

कलश यात्रा के साथ रामायण प्रचार समिति का 39 वां वार्षिकोत्सव शुरू

1 min read

 

गोस्वामी तुलसीदास महाराज की जयंती के उपलक्ष में श्री रामायण प्रचार समिति के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ आज कलश यात्रा के साथ किया गया जिसमें कई धार्मिक व सामाजिक संगठनों के लोगों ने शिरकत की तुलसी मानस मंदिर से बैंड बाजो के साथ नगर भ्रमण करती हुई निकाली गई कलश यात्रा त्रिवेणी घाट पहुंची जहां पुरोहितों आचार्य अजय भट्ट आचार्य दीपक बधानी ने पूजा अर्चना कराई 39 वे वार्षिकोत्सव का शुभारंभ नगर निगम की पूर्व महापौर श्रीमती अनीता मंमगाई भारत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज स्वामी केशव स्वरूप ब्रह्मचारी स्वामी आलोक हरि महाराज स्वामी अखंडानंद सरस्वती चंद्रवीर पोखरियाल विनोद कोठारी मनीष डिमरी राधा मोहन दास विजय प्रसाद मैथानी सुनील नौटियाल आदि ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर महापौर ने कहा कि इस दौरान उन्होंने रामायण से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए भक्ति का मार्ग प्रशस्त करने का भी आहृवान किया

समिति के अध्यक्ष महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज की 2 अगस्त से 11 अगस्त तक होने वाले वार्षिकोत्सव का उपदेश घर-घर में राम के आदर्शों को पहुंचना है प्रतिदिन राम कथा सामूहिक नवाहन पाठ राम महायज्ञ गोस्वामी तुलसीदास की श्रद्धांजलि सभा के साथ काव्य गोष्ठी में सैकड़ो राम भक्त शिरकत करेंगे

प्रात: काल नवाहन पाठो व्यास आचार्य दीपक बधानी महाराज के द्वारा पाठ संगीत में कराए जाएंगे

संध्याकालीन राम कथा जगतगुरु उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य जी महाराज की मुखारविंद से वाद्य यंत्रों के द्वारा संगीतमय की जाएगी

इस अवसर पर राजीव लोचन मदन मोहन शर्मा अभिषेक शर्मा राधा मोहन दास विजय प्रसाद मैथानी सुनील नौटियाल ब्रह्म प्रकाश योगेश उनियाल रीना उनियाल रीना शर्मा मनमोहन शर्मा विनोद कोठारी पंकज शर्मा अभिषेक शर्मा राजेश गौतम गोविंद रिमाल मनमोहन शर्मा अमन शर्मा राजेश कुमार थपलियां जय स्वरूप बहुगुणा आदि लोग उपस्थित

You may have missed

Breaking News