जनपद पौड़ी गढ़वाल के ऐसे नागरिक जो म्यांमार में रोजगार के लिए गये हैं उनका पासपोर्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर, म्यांमार में पता व जनपद के अंतर्गत उनके घर का पता प्रस्तुत करें: जिलाधिकारी
1 min read
*सूचना/01 अगस्त, 2024ः* जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के कोई नागरिक जो रोजगार के लिए म्यांमार गये और जहां उन्हें अवैध रूप से निरूद्व किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि जनपद पौड़ी गढ़वाल के ऐसे नागरिक जो म्यांमार में रोजगार के लिए गये हैं उनका पासपोर्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर, म्यांमार में पता व जनपद के अंतर्गत उनके घर का पता प्रस्तुत करें। जिससे उनकी सुरक्षा हेतु गृह मंत्रालय/विदेश मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही की जा सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत आम जनमानस को भी इस संबंध में सूचित करें।
जिला सूचना अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल।