मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत दिव्यांशु भंडारी का हुआ चयन
1 min read
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत 10 से 11 आयु वर्ष के बालक वर्ग में राजकीय जूनियर हाईस्कूल पटना यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल के कक्षा 7 के विद्यार्थी दिव्यांशु भंडारी का चयन होने पर समस्त विद्यालय व ग्राम वासियों ने हर्षव्यक्त किया।
आज से लगभग दो सप्ताह पूर्व यह खेल प्रतियोगिता पौड़ी में आयोजित की गई थी।जिसमें समस्त जिले के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।जिसमे पटना के संस्थागत विद्यार्थी दिव्यांशु ने प्रतिभाग कर सफलता प्राप्त की।
राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में सरकारी स्कूलों में बच्चों को खेल व पढाई में प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री उदीयमान छात्र वृति योजना व खेल को प्रोत्साहन देने के लिए खिलाड़ी उन्नयन योजना संचालित की जा रही है।
विगत वर्षो में विद्यालय के तीन विद्यार्थी खिलाड़ी योजना से लाभान्वित हो चुके है।व एक छात्र वर्तमान मेधावी छात्र वृति प्राप्त कर रहा है।इस वर्ष विद्यालय के एक और छात्र द्वारा खिलाड़ी योजना में छात्र वृति का हकदार होने पर समस्त विद्यालय व ग्रामवासियों में खुशी की लहर व्याप्त है।
सनद रहे कि इस प्रतियोगिता में सफल होने पर छात्र को प्रतिमाह 1500 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में एक वर्ष तक सरकार द्वारा दिये जायेंगे।विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुंवर सिंह राणा ने कहा कि छात्र की सफलता के लिए विद्यालय के साथी शिक्षक गण अशोक क्रेजी शुकदेव अंजना बिष्ट व छात्र के माता पिता पुष्कर सिंह व सन्तोषी देवी भी बधाई के पात्र हैं।