September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

संयुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा ग्राम कमेड़ा में किया गया रात्रि चौपाल का आयोजन*

1 min read

 

 

दिनांक 28.7.2024, जनपद पौड़ी गढ़वाल

 

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के दिशा – निर्देशों की क्रम में देर रात्रि दिनांक 27 जुलाई को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी अनामिका की अध्यक्षता में तहसील पौढ़ी अंतर्गत ग्राम कमेड़ा में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।

 

जिसमें समस्त ग्रामवासी कमेड़ा के लोगों के द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं/शिकायतों से संयुक्त मजिस्ट्रेट को अवगत कराया गया।

 

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने लोगों द्वारा प्रस्तुत की गई शिकायतों के निस्तारण के संबंध में संबंधित विभागो को निर्देशित किया।

 

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने इस दौरान सभी विभागों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा जनकल्याण से संबंधित चलाई लाया जा रही विभिन्न योजनाओं का समुचित लाभ प्रदान करने के लिए लोगों की मदद करें। लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करें। जो भी विकास कार्य ग्राम पंचायत की परिधि में चल रहे हैं उनकी गुणवत्ता बेहतर रखें और विकास कार्यों को समय से पूर्ण करें। बच्चों और महिलाओं को आंगनबाड़ी केन्द्र पर मिलने वाली सुविधाओं का अच्छे से लाभ प्रदान करें तथा यदि कोई गांव में दिव्यांग, बुजुर्ग, गर्भवती महिला है तो उनको सरकार द्वारा जो भी सुरक्षा प्रदान करने की योजनाएं पेंशन गुजारा भत्ता इत्यादि हैं समाज कल्याण विभाग के समन्वय से उनको प्रदान करना सुनिश्चित करें।

 

उक्त मौके पर आईएएस दिक्षिता जोशी, तहसीलदार पौड़ी दीवान राणा, प्रभारी BDO पौड़ी, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी,पशुपालन विभाग परिवहन विभाग, ग्राम प्रधान सुमन सिंह, वन पंचायत सरपंच सावित्री मंमगाई सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

You may have missed

Breaking News