September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा जिला न्यायालय परिसर में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में पौधा उत्पादन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें फलदार, औषधीय एवं अन्य पौधे लगाए गए।

1 min read

*सूचना 16 जुलाई, 2024*

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के टीकाकरण के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा जिला न्यायालय परिसर में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में पौधा उत्पादन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें फलदार, औषधीय एवं अन्य पौधे लगाए गए।

 

कार्यक्रम में सिविल जज (सी०डि०)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली ने कहा कि माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में 16 जुलाई से दिनांक 30 जुलाई, 2024 तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के समस्त परा विधिक स्वयं सेवी गांवों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में वृक्षारोपण अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया जा चुका है।

 

वृक्षारोपण कार्यक्रम में सिविल जज (सी०डि०) पौड़ी गढ़वाल नेहा कयूम, न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रतीक मथेला तथा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पौड़ी सुभाष चन्द्र रतूड़ी, सी०एल०आई०डी० कमल प्रसाद बमराड़ा, महेश बलूनी, दिनेश चन्द्र गैरोला, रश्मि रावत व अन्य अधिवक्ता गण सहित कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

 

 

You may have missed

Breaking News