16 जुलाई को राजकीय कार्यालयों सहित सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानो में सार्वजनिक अवकाश निर्धारित है।
1 min read
*सूचना/पौड़ी/15 जुलाई 2024:-* कल मंगलवार 16 जुलाई को राजकीय कार्यालयों सहित सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानो में सार्वजनिक अवकाश निर्धारित है। इसके बावजूद जानकारी के अभाव में हरेला पर्व पर कतिपय सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा अवकाश के दिवस पर छात्रों को स्कूल बुलाया जा सकता है। मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट डॉ आशीष चौहान द्वारा सभी (सरकारी व गैर सरकारी) शिक्षण संस्थानों को पूर्णतः बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।