श्रीमती बर्फी देवी के आकस्मिक निधन पर सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन ने एक शोक सभा का आयोजन किया
1 min read
*दिनांक 09-07-2024 को सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन ऋषिकेश ग्रामींण की एक शोक सभा की गयी।
शोक सभा में सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन ऋषिकेश ग्रामीण के सचिव हाल निवासी गुमानीवाला सब्बल सिंह राणा की पत्नी श्रीमती बर्फी देवी उम्र 70 वर्ष के आकस्मिक निधन पर उनका अन्तिम संस्कार श्री पूर्णा नन्द घाट पर किया गया ।उनके इकलौते बेटे रजत राणा ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। संगठन के सदस्यों ने श्रीमती बर्फी देवी के निधन पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की।इस अवसर पर सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली ने कहा कि पूरा संगठन इस दु:ख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ खडा हैऔर ईश्वर से प्रार्थना करता है कि शोक संतृप्त परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।शोक व्यक्त करने वालों में विरेन्द्र सिंह कृषाली, कुसुमलता शर्मा, कान्ता प्रसाद जोशी,सत्येंद्र सिंह रावत,शूरवीरसिंह चौहान,भगवती प्रसाद उनियाल,जबर सिंह पंवार,शक्ति सिंह राणा,जगमोहन सिंह रावत, खुशी राम कुकरेती, खिमा नन्द जोशी,दरवान सिंह बिष्ट,दिगंबर सिंह रावत,श्री कृष्ण भट्ट,सरदार सिंह रावत,बृजमोहन नौटियाल,हँस लाल बेलवाल, बीरेन्द्र सिंह नेगी,अमरसिंह रावत, सी.बी.धनकर,बी.एस.बडियारी, जी.डी.डबराल तथा राजेन्द्र कुडियालआदि उपस्थित थे।*