श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति में देवप्रयाग समाज को प्रतिनिधित्व न दिया जाने पर पंडा समाज ने रोष व्यक्त किया

ऋषिकेश : श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों का सरकार द्वारा 3 साल है के लिए गठन कर दिया गया है जिसमें देवप्रयाग पंडा समाज को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए पंडा पंचायत समिति के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी ने कहा कि इतिहास गवाह है की पंडा समाज ने बद्रीनाथ धाम को प्रचारित करने मैं अभूतपूर्व योगदान रहा है किंतु वर्तमान सरकार द्वारा समाज को प्रतिनिधित्व ना देने, उपरोक्त समाज की अनदेखी करना है जिससे सारा पंडा समाज अपना रोष व्यक्त करता है l
समिति के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी ने कहा कि पंडा पंचायत देवप्रयाग वासियों को किसी भी तरह का प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है जो कि सोचनीय विषय है और पंडित समाज के साथ कुठाराघात है जिसका पंडा पंचायत समिति पुरजोर विरोध करता है तथा उन्होंने सरकार को भी आगाह किया कि आने वाले चुनाव में इस बात को लेकर जनता प्रतिकूल जवाब देगीl