मेधावी छात्राओं को जेबीपी फाउंडेशन ने उनके शिक्षा उन्नयन के लिए 10000 हजार रुपए प्रत्येक छात्रा को देकर सम्मानित किया
1 min read
ऋषिकेश :दिनांक 28 -12-2021 को क्षेत्र के मेधावी व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की सहायता हेतु जे.बी.पी फाउंडेशन ने ऋषिकेश ग्रामीण की छात्रा कुमारी अंजलि चौहान कक्षा 11राजकीय इंटर कॉलेज खदरी जिन्होंने कक्षा 10 में कठिन परिस्थितियों में संघर्ष कर 93%अंक प्राप्त किए व विवेका एकेडमी खदरी की छात्रा कुमारी निशा मुंडेपी ने हाई स्कूल में 95.6 प्रतिशत व कक्षा 11 में 95.4% अंक प्राप्त किए ग्रामीण क्षेत्र की दोनों मेधावी छात्राओं को जेबीपी फाउंडेशन ने उनके शिक्षा उन्नयन के लिए 10000 हजार रुपए प्रत्येक छात्रा को देकर सम्मानित किया संस्था के प्रेरक जे.आर जोशी जी पुलिस अधिकारी उत्तराखंड ने दोनों छात्राओ को चेक प्रदान किए व भविष्य में भी क्षेत्र के मेधावी जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को शिक्षा उन्नयन के लिए प्रेरित किया वह संस्था सदैव ऐसे बालक बालिकाओं के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और अभी तक 60 छात्र छात्राओं को इस वर्ष मदद की जा चुकी है l
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती बीना चौहान सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजेश पयाल श्री लक्ष्मण सिंह राणा श्री विनोद चौहान श्री आर एस पुंडीर श्री गजेंद्र रयाल श्री श्याम मुंडेपी श्री वीरेंद्र रयाल श्री दिनेश पैन्यूली श्री प्रमोद भट्ट आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती बीना चौहान ने जेबीपी फाउंडेशन का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया और कहा कि निर्धन व मेधावी छात्रों की मदद करना मानवीय गुणों की पराकाष्ठा को आगे बढ़ाता है