मधुबन आश्रम द्वारा क्षेत्र के 10 विद्यालयों को ट्रैक सूट निशुल्क वितरित किए गए
1 min read
मुनी की रेती : आज मधुबन आश्रम , की ओर से निशुल्क प्राथमिक व जूनियर विद्यालय बडेडा, तथा पिलडी के विद्यालय में सभी बच्चों को गरम ट्रैक सूट निशुल्क वितरित किए गए मधुबन आश्रम द्वारा क्षेत्र के 10 विद्यालयों को प्रतिवर्ष सर्दियों में इस प्रकार किए ट्रैक सूट निशुल्क वितरित किए जाते हैं आज तीनों स्कूलों में 80 बच्चों को ट्रैक सूट दिए गए।
इस अवसर पर मधुबन आश्रम के परमानंद दास श्रीमान, महंतश्री रवि प्रपन्नाचार्य जी महाराज व क्षेत्र के समाजसेवी व उद्योगपति श्रीमान चंद्रवीर पोखरियाल जी श्रीहर्ष कौशल सुनील शर्मा व विद्यालय के अन्य टीचर जितेंद्र सिंह राधा प्रिया रुकमणी देवी ललिता विशाखा चंपक लता सुदेवी व वृंदा देवी उपस्थित थी। श्रीमान रवि शास्त्री जी ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के सूत्र व प्रकृति को स्वच्छ बनाए बनाए रखने के उपाय बच्चों को बताएं।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रवीर पोखरियाल जी ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे पलायन को रोकने के लिए हम समस्त जनमानस को आगे आकर आपने अपने गांव में जाकर अपनी शिक्षा स्वास्थ्य एवं व्यवसाय स्थिति को सुदृढ़ करना चाहिए तभी हमारा उत्तराखंड भौगोलिक स्थिति से उबर सकेगा आज यह बच्चे कल का भविष्य बनकर नई दिशा समाज को देंगे हमें इनका ध्यान रखते हुए उन को आगे बढ़ाना है पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए यह बच्चे आने वाला कल को और अच्छा सजा सकते हैं इसी अवसर पर परमानंद जी महाराज ने कहा कि सभी क्षेत्रवासियों एवं आसपास रह रहे लोगों को जागरूक होकर ऐसी संस्थाओं के माध्यम से मदद करनी चाहिए जिससे कि इन बच्चों में पढ़ाई का अभाव ना रह सके और यह एक दिन अच्छी शिक्षा दीक्षा पाकर उत्तराखंड का नाम ऊंचा कर सकें
महंत रवि प्रपन्नाचार्य जी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हम उत्तराखंड के हर एक स्कूल हर एक गांव में जाकर स्वच्छता एवं मां गंगा की अविरल धारा को स्वच्छ निर्मल बनाने के लिए यह बच्चे कारगर साबित हो सकते हैं क्योंकि स्कूल के माध्यम से ही हम जनमानस तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं यह बच्चे हमारा आने वाला भविष्य है
इन्हीं बच्चों में से कोई राज नेता कोई वकील कोई समाजसेवी तो कोई देश का वरिष्ठ पद पर बैठेगा हमें बस उनके साथ खड़े होकर उनकी इच्छाओं को और निखार ना है इनके उज्जवल भविष्य मैं यह हमारे बीच में रहते हुए कोई नेता बनेगा कोई देश का वरिष्ठ पद पर बैठेगा और कोई आध्यात्मिक जगत में प्रेरणा देने का काम करेगा