गौमाता की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कर्म नहीं : राजपाल खरोला
1 min read
ऋषिकेश: कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत त्रिवेणी घाट में गौ कथा का श्रवण किया और परम् पूज्य गौ गंगा कृपाकांक्षी श्री गोपाल ‘मणि’ जी का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
परम् पूज्य गौ गंगा कृपाकांक्षी श्री गोपाल ‘मणि’ जी ने कहा की गौ माता के प्रति आस्था की भावना रखने से ही मनुष्य के जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। गौ सेवा करने से व्यक्ति किसी भी कार्य को करे तो उसके सिद्ध होने में कोई भी रुकावट नहीं बन सकता। गौ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास है जिससे गौ मां की सेवा करने से मनवांछित फल प्राप्त होते हैं।
खरोला ने कहा की यह ऋषिकेश वासियों के लिए गर्व की बात है की परम् पूज्य गौ गंगा कृपाकांक्षी श्री गोपाल ‘मणि’ जी के सानिध्य में क्षेत्रवासियों को गौ कथा का श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होता है सभी क्षेत्रवासियों को गौ सेवा और गौ रक्षा के लिए संकल्पित होना चाहिए ।