जानलेवा हमले के विरोध में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री आवास कूच में ऋषिकेश विधानसभा के सैकड़ो समर्थको के साथ सम्मलित हुआ
1 min read
देहरादून 5, दिसम्बर 2021
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए कहा की आज प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव , पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल , नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह , सह प्रभारी दीपिका पाण्डेय सिंह के नेतत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री यशपाल आर्या , पूर्व विधायक संजीव आर्या व उनके सहयोगियों के ऊपर हुए जानलेवा हमले के विरोध में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री आवास कूच में ऋषिकेश विधानसभा के सैकड़ो समर्थको के साथ सम्मलित हुआ
खरोला ने कहा की ऋषिकेश विधानसभा से सैकड़ो समर्थको के साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव जी और सह प्रभारी दीपिका पाण्डेय सिंह जी का स्वागत और अभिनंदन किया तत्पश्चात उनके काफिले के साथ देहरादून पहुचे जहाँ पर हजारो की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री आवास कूच किया ।
खरोला ने कहा की प्रधानमन्त्री जी के उत्तराखंड आगमन के दौरान हुए भाजपा नेताओं द्वारा पूर्व मंत्री यशपाल आर्या जी, पूर्व विधायक संजीव आर्या जी व उनके सहयोगियों के ऊपर हुए जानलेवा हमले से साफ़ दर्शाता है की वे अन्य अपने पार्टी के विधायको और पदाधिकारियों को धमकाना चाह रहे है जो कांग्रेस की विचारधारा के साथ जुड़ना चाहते है ।
खरोला ने कहा की प्रधानमन्त्री जी की रैली पूर्ण रूप से फ्लॉप रही पुरे सरकारी तंत्र की ताकत झोकने के बाद भी वे भीड़ इक्कट्ठा नहीं कर पाए, प्रदेश की जनता को बहकाने के लिए मेरठ, सहारनपुर, दिल्ली आदि प्रदेश के बाहर से लोगो को रैली में बसे भरकर लाया गया ।
खरोला ने कहा की हार की डर के बौखलाहट में भाजपा अब कांग्रेस के नेताओं पर जानलेवा हमले करने में आ गयी है और सत्ता की हनक में भाजपा इस हद तक पहुच गयी है की उसे न सूबे की जनता से कुछ लेना है न ही जनता की परेशानियों से ।
खरोला ने कहा की देवभूमि उत्तराखंड की जनता भाजपा के जनविरोधी रवैय्ये से वाकिफ हो चुकी है और आगामी विधासनभा चुनाव में भाजपा सरकार को जड़ से खत्म करने का कार्य करेगी ।
इस दौरान सेवादल के राष्ट्र सचिव रामविलास रावत , पार्षद मनीष शर्मा, भगवान सिंह पंवार ,संजय गुप्ता, जितेंद्र पाल पाठी , दीपक धमंदा, एकांत गोयल , सोनू पांडेय, जितेंद्र यादव, राहुल पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे ।

