ईगास पर्व के बहाने ओम गोपाल व हिमांशु ने किया विधानसभा 2022 का आगाज, जानकीपुल का कार्यक्रम बना फ्लॉप शो
1 min read
यदि यह कहा जाए इगास पर्व के बहाने आयोजित कार्यक्रमों को 2022 विधानसभा चुनाव का आगाज कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी ? एक तरफ टीम ओम गोपाल रावत ने दालवाला क्षेत्र में भड्डू की दाल और भात के साथ गजेंद्र राणा द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त स्थानीय जनता ने उठाया व ईगास पर्व का आयोजन सफल रहा जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में ओम गोपाल रावत उपस्थित थे, तो दूसरी तरफ हिमांशु बिजलवान ने 14 बीघा क्षेत्र में इगास पर्व का कार्यक्रम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय उपस्थित अतिथि के रूप में उपस्थित थे और तीसरा कार्यक्रम टीम सुबोध उनियाल का जानकी पुल के पास आयोजित किया गया जोकि फ्लॉप शो रहा जिसमे उपस्थिति नगण्य रही तथा उपरोक्त कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल उपस्थित रहे l
आज के ईगास पर्व के कार्यक्रमों को 2022 का चुनावी श्री गणेश माना जाए तो इस लिहाज से ओम गोपाल रावत अपने प्रतिद्वंद्वियों पर भारी नजर आ रहे हैं क्योंकि 2022 चुनाव का आगाज माना ही जाएगा क्योंकि दालवाला के प्रोग्राम में यह देखने को मिला कि ओम गोपाल रावत जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं जबकि उपरोक्त कार्यक्रम ईगास पर्व पर आयोजित किया गया कार्यक्रम था, इस लिहाज से यह माना जाए कि यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से ओम गोपाल रावत के चुनाव का श्रीगणेश था, तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी ? उधर कांग्रेस ने नए पुल पर कार्यक्रम भीड़ जुटाने में सफल रही और ईगास के बहाने हिमांशु के अपनी दमदार दावेदारी का आगाज किया l

हालांकि सभी कार्यक्रर ईगास पर्व के अवसर पर आयोजित किए जा रहे थे किंतु राजनीतिक दलों के नेताओं की उपस्थिति व राजनीतिक लोगों द्वारा आज आयोजित किया गए कार्यक्रम और वह भी चुनावी वर्ष में ईगास पर्व को हर्षोल्लास से मनाया गया ,किंतु क्या यही खास पर्व चुनावी वर्ष के अलावा भी नेताओं द्वारा इसी तरह मनाया जाता है बड़ा सवाल? और यदि हर वर्ष इसी तरह उपरोक्त पर्व को मनाया जाए तो यह माना जाएगा कि वास्तव में ईगास पर्व मनाने के प्रति राजनीतिक व सामाजिक लोग प्रतिबद्ध हैं

