स्थापना दिवस 3 जनवरी से4 जनवरी 2022 मे दो दिवसीय “गढ उत्सव ” मनाए जाने के सन्दर्भ में बैठक का आयोजन किया गया
1 min readमुनी की रेती :गढ़ भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति ढालवाला मुनिकिरेती द्वारा समिति के स्थापना दिवस 3 जनवरी से4 जनवरी 2022 मे दो दिवसीय “गढ उत्सव ” मनाए जाने के सन्दर्भ में चंद्रा पैलेस में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समिति के पूर्व कार्यों की समीक्षा एवं समिति के स्थापना दिवस मनाए जाने के सन्दर्भ में वक्तव्य रखे गए इस अवसर पर उत्तराखंड पर्वतीय संस्कृति संवाहक श्री बलदेव राणा जी समिति अध्यक्ष श्री आसाराम व्यास जी महासचिव श्री विशाल मणि पैन्यूली जी उपाध्यक्ष श्री गजेंद्र कंडियाल जी संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह भंडारी जी, कोषाध्यक्ष श्री धनीराम बिंजोला जी, उपाध्यक्ष घनश्याम नौटियाल जी,सह सचिव महिपाल विष्ट जी ,समिति व्यवस्थापक श्री रवि नौटियाल जी उपस्थित रहे ,इस अवसर पर वीर भड़ माधो सिंह भंडारी नृत्य नाटिका एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान पर विचार किया गया ।

