छठ सूर्य, वनस्पति और जल स्त्रोतों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का त्योहार है : राजपाल खरोला
1 min read
ऋषिकेश 11 नवम्बर, 2021
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत त्रिवेणी घाट पर छठ पूजा के मौके पर सार्वजनिक छठ पूजा समिति द्वारा आयोजित 27 वे छठ महोत्सव में बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की और निर्जल व्रतियो को छठ पूजा की शुभकामनाये दी ।
खरोला ने कहा की देरशाम त्रिवेणी घाट पर सार्वजनिक छठ पूजा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे भोजपुरी लोकगीत, बिरहा मुकाबला की प्रस्तुति दी गयी, छठ महापर्व पर श्रृखलाबद्ध गीतों की प्रस्तुतियों ने सभी का जमकर मनोरंजन किया ।
खरोला ने कहा की छठ प्रकृति, पवित्रता और सूर्य उपासना का लोक उत्सव है, जो अब धीरे – धीरे ग्लोबल हो चुका है। छठ एक ऐसा त्योहार है, जिसमें जात पात की रेखा समाप्त हो जाती है। छठ सूर्य, वनस्पति और जल स्त्रोतों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का त्योहार है
खरोला ने आयोजन के लिए सार्वजनिक छठ पूजा समिति को बधाई देते हुए भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

