November 11, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

तीर्थ नगरी ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर पूर्वांचल समाज के महापर्व छठ पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया l

1 min read

 

ऋषिकेश 10 नवंबर। तीर्थ नगरी ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर पूर्वांचल समाज के महापर्व छठ पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।27 वें छठ महोत्सव कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर छठ पर्व की शुभकामनाएं दी।
सार्वजनिक छठ पूजा समिति के तत्वाधान में आयोजित महोत्सव के दौरान हिंदी भजन गायक प्रमोद अजमेरिया, भोजपुरी लोकप्रिय गायिका उजाला उपाध्याय, भोजपुरी प्रसिद्ध गायक भोला पांडे एवं साथी कलाकारों द्वारा त्रिवेणी घाट पर रात्रि में भजन एवं भोजपुरी लोकगीत के रंगारंग प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर त्रिवेणी घाट में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा, लोगों ने डूबते सूरज को अर्घ्य देकर मनोकामना सिद्धि की कामना की।
ज्ञात है कि तीर्थ नगरी ऋषिकेश में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग निवास करते हैं यही वजह है कि यहां छठ पूजा महोत्सव बड़े धूमधाम और उल्लास से मनाया जाता है।वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के बाद छठ महापर्व का उत्साह लोगों में दिखाई दिया. इस पर्व से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. इसे लोक आस्था का महापर्व भी कहा जाता है| नहाए खाए से शुरू हुए इस महापर्व के दूसरे दिन खरना का प्रसाद चढ़ा एवं खाकर व्रती महिलाओं ने 36 घंटे का कठीन निर्जला व्रत शुरू किया था। आज तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को जल से अर्घ्य दिया गया कल सुबह दूध से अर्घ्य देकर इस महान पर्व की समाप्ति होगी|
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जब कोई पर्व सूर्य उदय के साथ-साथ जीवन के उदय का प्रतिक हो जाय तो वह हमारे जीवन में महोत्सव बन जाता है। व्रत की तेजस्विता के साथ सूर्य की ऊर्जस्विता मिले तो छठ कहते है।उन्होंने कहा की अस्त और उदय होते सूर्य की आराधना यानि छठ पूजा व्रत की परम्परा भारत में विहार पूर्वांचल से प्रारम्भ होकर सम्पूर्ण हिंदुस्तान और विश्व में विस्तारित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सूर्य को शक्ति का देवता माना जाता है और इसकी आराधना पूजा हिन्दू धर्म में काफी महत्व रखती है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा डॉ अरुण कुमार, डॉ डीके श्रीवास्तव, डॉ अभिषेक, डॉ अरविंद गुप्ता, लक्ष्मण सिंह चौहान को अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दिए जाने के लिए सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर सार्वजनिक छठ पूजा समिति के अध्यक्ष रामकृपाल गौतम, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, व्यापार सभा ऋषिकेश के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, परमेश्वर राजभर, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक हरिद्वार प्रदीप राय, वीर बहादुर राजभर, डॉ डीके श्रीवास्तव, लल्लन राजभर, जयप्रकाश नारायण, लक्ष्मण चौहान, नागेंद्र सिंह ठेकेदार, राजू गुप्ता, चंदू यादव, दिलीप यादव, शिव कुमार गौतम, आशुतोष शर्मा, चंद्रमोहन पोखरियाल, सुग्रीव यादव, प्रेम राजभर, सोनू गुप्ता, मनोज भारती, राजू गुप्ता ,सुंदरलाल, ऋषि जयसवाल, राम आशीष सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News