क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने चन्द्रेश्वर मन्दिर के प्रांगण में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के चतुर्थ दिन शिरकत की
1 min read
ऋषिकेश 15 मई 2023 ।
क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने चन्द्रेश्वर मन्दिर के प्रांगण में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के चतुर्थ दिन शिरकत की और भागवत कथा का श्रवण किया। इस दौरान मंत्री डॉ ने कथा व्यास आचार्य अनुज पोखरियाल जी महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
इस मौके पर श्रीकृष्ण जन्म लीला का वर्णन करते हुए कथा व्यास आचार्य अनुज पोखरियाल जी महाराज ने बताया कि कंस की कारागार में वासुदेव- देवकी के भादो मास की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। उनका लालन-पालन नंदबाबा के घर में हुआ था। इसलिए नंदगांव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त किया और अपने माता-पिता को कारागार से छुड़वाया। कृष्ण जन्म की खुशी में कथा स्थल को विशेष रूप से सजाकर माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने कहा कि भागवत कथा जहां होती है, वहां सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य का मार्ग प्रशस्त होता है।
इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष शंभु पासवान, ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष किशन मण्डल, राजपाल ठाकुर, कुसुम राठी आदि उपस्थित रहे।